UTTAR PRADESH; उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आयी है कि वंदे भारत ट्रेन पर किया गया जम कर पथराव. मुसाफिर इस ट्रेन में दिल्ली से वाराणसी का सफर तय कर रहे थे तभी अचानक रास्ते में कानपुर के पनकी रेल्वे स्टेशन के पास ताबड़तोड़ पत्थरबाजी शुरू हो गयी.
यूपी ATS ने की गिरफ्तारी
पत्थरबाजी के मामले में फिल्हाल पुलिस ने दो लोग जिनका नाम मुहम्मद हुसैन और शाहिद बताया जा रहा है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस इलाके में पथराव के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. यह काम सिर्फ दो लोगों का नहीं बल्कि इसमें काफी बड़ी गैंग का हाथ हो सकता है.
जांच पड़ताल जारी
आरोपी ने पूछताछ पर पत्थरबाजी की बात को स्वीकारा और पथराव की वजह का खुलासा भी किया. हुसैन उर्फ शाहिद ने खुलासा किया की पत्थरबाजी से ट्रेन की गति कम हो जाती है जिस के बाद वो खिड़की के पास और गेट पर खड़े यात्रियों से फोन खींच लेते थे. पुलिस का कहना है कि लूटपाट के मकसद से ही ट्रेन पर पत्थरबाजी की जाती थी. इस मामले में वाराणसी एटीएस अभी भी जांच पड़ताल कर रही है.
कैसे पकड़ा गया आरोपी ?
बताया जा रहा है, की 23 अगस्त को व्यासनगर और काशी स्टेशन पर रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन पे पथराव किया गया था. इस मामले में पवन कुमार साहनी का नाम सामने आया. पवन कुमार की गिरफ्तरी से ही पत्थरबाजी पर बड़ा खुलासा हुआ था . पवन ने हुसैन का नाम सामने लाया जिसके बाद ही हुसैन ने कहा कि “ लुटपाट के मकसद से करते थे”.