- विज्ञापन -
Home Crime Lucknow में चोरी का कहर, मोबाइल, नकदी से लेकर नलों की टोटियां...

Lucknow में चोरी का कहर, मोबाइल, नकदी से लेकर नलों की टोटियां तक उड़ा ले गए चोर

lucknow

Lucknow News: लखनऊ में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, और चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि अब नलों की टोटियां तक चोरी होने लगी हैं। वृंदावन योजना के सेक्टर 6 बी स्थित पारिजात एनक्लेव में रहने वाली सोनम शर्मा के घर से चोर 6 मोबाइल फोन, 15,000 रुपये नकद, सीसीटीवी कैमरे, कपड़े और यहां तक कि नलों की  टोटियां भी उठा ले गए। घर में प्लंबिंग और फर्नीचर का काम चल रहा था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने 6 अक्टूबर की रात वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में तड़के चार बजे तीन युवक चोरी करते हुए नजर आए। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

एसआई के घर से लाखों के जेवर चोर

- विज्ञापन -

चिनहट इलाके में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां सब-इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार के घर से चोर 27.63 लाख रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। उनकी पत्नी माया यादव के अनुसार, वह गुरुवार की रात अपनी बेटी और भाई के साथ डॉक्टर के पास गई थीं। जब वह रात 10 बजे लौटीं, तो घर की अलमारियां खुली और सामान बिखरा हुआ मिला। लॉकर में रखे कीमती जेवर और 15,000 रुपये गायब थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

मोबाइल मांगना था बहाना

बिजनौर की रॉयल सिटी में भी चोरी की एक दिलचस्प घटना घटी। 7 अक्टूबर की शाम को संजना सिंह की बेटी जाह्नवी घर के बाहर खड़ी थी, तभी एक बाइक सवार ने जरूरी कॉल करने के बहाने उसका मोबाइल मांगा। जाह्नवी ने जैसे ही फोन दिया, बाइक सवार फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बुलंदशहर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, डेढ़ लाख का इनामी बदमाश ढेर, थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल

घर की दीवार काटकर नकदी और जेवर उड़ाए

मलिहाबाद के धना खेड़ा गांव में शुक्रवार रात चोरों ने घर की पिछली दीवार काटकर घर में घुसकर नकदी और जेवरात चुरा लिए। बिंदु देवी ने बताया कि जब रात में उनकी नींद खुली, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर की पिछली दीवार कटी हुई थी। शोर मचाने पर पास के खेत में चोरी का बक्सा मिला, लेकिन उसमें रखे 20,000 रुपये और जेवर गायब थे। लखनऊ में चोरों की यह सक्रियता आम नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गई है, और फिलहाल पुलिस हर मामले की गहनता से जांच कर रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version