लो कर लो बात ! अब नवाबों के शहर में भी लव-जेहाद
Lucknow (यूपी)। देश के सबसे बड़े उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ जहां लगातार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सख्त हैं, वहीं तरह-तरह से जेहाद के नाम पर कानून को हाथ में लेने वालों पर शिकंजा कड़ा करने की कोशिशें की जा रही हैं। दूसरी तरफ धर्म और जेहाद के नाम पर सूबे का माहौल बिगाड़ने वाले भी बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला सामने आया है लखनऊ की एक हिंदू युवती का। जिसे हिन्दू नाम बताकर एक मुस्लिम युवक ने पहले प्रेमपाश में फंसाया, फिर नशीला पदार्थ देकर उसकी अश्लील वीडियो भी बना लीं।
ये भी पढ़ें : विपक्ष की हाय-हाय, योगी एसटीएफ की धांय-धांय
ये है मामला
राजधानी में एक युवती को अरशद नाम के युवक ने अपना नाम दक्ष्य बताकर प्रेम जाल में फंसा लिया। फिर आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई। युवती का आरोप है कि वीडियो के सहारे आरोपी युवक डेढ़ साल तक उसके साथ जबरन ब्लैकमेल करके शारीरिक संबंध बनाए।
दो बार युवती का कराया गर्भपात
पीड़िता के मुताबिक आरोपी के अवैध संबंध बनाने की वजह से दो बार वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया।
दोस्त से भी कराई अश्लील हरकत
युवती के मुताबिक आरोपी अक्सर उसे लखनऊ के ही पार्कों में ले जाता था। वहां उसके कई दोस्त भी आया करते थे। युवती का कहना है कि अरशद ने अपने दोस्त साहिल औऱ अन्य से कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें भी कराईं।
बीफ खिलाने की कोशिश भी की
युवती का ये भी आरोप है कि अरशद और उसके साथियों ने उसे प्रतिबंधित मांस (बीफ) खिलाने का प्रयास भी किया। उसके विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई।
हिन्दू महासभा ने उठाई आवाज
पीड़ित युवती ने अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी से संपर्क किया। शिशिर चतुर्वेदी के हस्तक्षेप के बाद लखनऊ के मदेयगंज थाने में युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है।