spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

हापुड़ में ऑपरेशन लंगड़ा की जद में आए दो बदमाश, एक को लगी गोली

नशे के इंजेक्शन सहित पकड़ा गया मेरठ का शातिर

Hapur(यूपी)। गौकशी करने वालों के प्रति उत्तर प्रदेश में पुलिस cm योगी के सख्त निर्देशों पर चलते हुए कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसी क्रम में हापुड़ पुलिस ने मुठभेड़ में दो गौ तस्करों को दबोचा। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके कब्जे से गौकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजेक्शन भी बरामद किए। हैं।

ऐसे पकड़े गए गौ तस्कर

आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व मे हापुड़ पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के तहत देर रात सिम्भावली का जंगल गोलियों की तड़तडाहट से गूंज गया। सिम्भावली थाने की पुलिस और बाइक सवार गौकशों के बीच कई राउंड गोलिया चलीं। गोली लगने से मेरठ से फरार चल रहा बदमाश मलवा उर्फ भूरा
घायल हो गया जबकि एक अन्य बदमाश भी गिरफ्तार हो गया।जिनके कब्जे से तमंचा, गौकशी के उपकरण और नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ है।

ऐसे हुई मुठभेड़

पुलिस खागोई मोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते हुए नजर आए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपी वहां से भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो बाइक सवार खेतों की ओर दौड़ पड़े, इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई और आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली से पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक गौकश घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी।

डीसीपी बोले

डीएसपी कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी घायल बदमाश मलवा उर्फ भूरा है और दूसरा जियाउल। मलवा उर्फ भूरा पर मेरठ जिले के थाना किला परीक्षितगढ़ का रहने वाला है जिस पर गौवध, जानलेवा हमला, चोरी, सहित कई गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है। ये आरोपी वांछित चल रहा था। दोनों बदमशों के अन्य थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी कराई जा रही हैँ।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts