UP Police : ऑपरेशन लंगड़ा के लपेटे में गांजा तस्कर, 2 को लगी गोली
Kanpur(यूपी)। कानपुर पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा को जारी रखते हुए गांजा तस्करों के गैंग पर प्रहार किया है। इलाके में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोचा। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी। जहां पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा और हथियार बरामद किए हैं, वहीं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पिछले काफी वक्त से जानकारी मिल रही थी कि आस-पास के इलाकों से गांजा तस्कर भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करके इलाके में बेचने और सप्लाई करने का धंधा कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर महाराजपुर और आस-पास के पुलिस अफसरों को लगाया गया था। इसी के तहत मंगलवार को देर शाम मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग को ललकारा गया। बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम नीरज औऱ मनीष बताए हैं। डीसीपी के मुताबिक बदमाशों से गैंग के बाकी सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।