- विज्ञापन -
Home Crime चर्चित “चूहा हत्याकांड” के बाद सांप को पीट- पीटकर मारने वाले पर...

चर्चित “चूहा हत्याकांड” के बाद सांप को पीट- पीटकर मारने वाले पर वन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा, सांप का पोस्टमार्टम कराएगी वन विभाग

बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सांप को पीट-पीट कर मारने वालों के मामले में वन विभाग ने बड़ा एक्शन लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मृत सांप का वन विभाग पोस्टमॉर्टम कराएगी। इससे पहले देश भर में चूहा हत्याकांड सुर्खियों में रहा था। चूहे के शव को आईवीआरआई बरेली भेज कर उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया था। इस बार सांप के पोस्टमॉर्टम की तैयारी वन विभाग ने पूरा कर लिया है। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है।

- विज्ञापन -

वन विभाग टीम सांप का कराएगी पोस्टमॉर्टम 

बदायूं जिले के लालपुल गांव में मनोज के घर में एक नाग निकल कर बाहर आ गया। सांप को देखने के बाद मनोज के परिजनों ने मोहल्ले में शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर गुल सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने लाठी डंडों से पीट कर सांप को मार दिया। सांप को पीटते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई वन विभाग हरकत की टीम ने आरोपियों के निशान देही पर मृतक सांप को बरामद कर लिया। वन विभाग सांप का पोस्टमॉर्टम कराने जा रही है। अगर मुख्य पशु चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम की सुविधा नहीं हुई तो सांप को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा जाएगा।

चूहा हत्याकांड 

इससे पहले बदायूं जिले में चूहे की हत्या का मामला सामने आया था। यह मामला देशभर में सुर्खियां बटौरा था। चूहे की हत्या के मामले में पुलिस ने 30 पेज का चार्जशीट दाखिल किया था। बदायूं के रहने वाले मनोज ने चूहे को नाली में डुबाकर रखा था। मनोज ने चूहे को पत्थर बांध दिया था। जिससे नाली में डूबकर मौत हो गई थी। चूहे के बाद वन विभाग अब सांप का पोस्टमार्टम करा रहा है। सांप को पीटकर मारने वाले के विरुद्ध वन विभाग ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version