spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

UP NEWS : कंट्रोल खोकर ट्रक ने ट्रैक्टर में दे मारी टक्कर, मौके पर 10 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

UP News: मिर्जापुर से खबर सामने आ रही है, की कैसे ड्राइवर की एक नींद की झपकी ने कई सारे लोगों को प्रमनेंट नींद में सुला दिया. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है, बता दें कि जब ये घटना घटी उसके अगले ही दिन कई सारे शव अलग-अलग जगह से मिले. वहीं 10 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई साथ ही कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है, कि पुलिस ने नाली तक से लाशें बरामद की है.

कैसे हुआ ये हादसा

गंबीर हालत होने के कारण तीन लोगों को पुलिस ने बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया हैं. इस हादसे के चलते लाशों का ढेर लग गया. किसी की एक गलती के चलते कई लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे. मौत का खेल देख वहां काफी हड़कंप मच गया था. लोगों की भीड़ के कारण पुलिस का काम करना मुश्किल हो रहा था. पुलिस के काफी देर समझाने पर भीड़ शांत हुई और जाम खुल गया. पुलिस ने जांच कर बताया की ट्रैक्टर से 12 मजदूर अपने गांव बीरबलपुर लौट रहे थे। ट्रैक्टर के पीछे ट्रॉली की जगह मिक्सर मशीन लगी थी जिस कारण कुछ लोग मिक्सर मशीन पर बैठ कर आ रहे थे और फिर यह हादसा और भी भयानक रुप ले बेठा. जोर से टक्कर को कारण ट्रैक्टर उछल कर हाईवे के बगल में बने नाले में जा फंसा.

परिजनों को सौंपा शव

पोस्टमार्टम के तुरंत बाद सभी मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस का कहना है, कि शायद ट्रक चालक ने नींद के चलते यह गलती की हैस, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि किसी ने मदद भी नहीं और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक वाले के खिलाफ केस र्दज किया है. मृतकों का नाम भानू प्रताप ,विकास कुमार ,अनील कुमार , सूरज, सनोहर राकेश कुमार ,प्रेम कुमार ,राहुल कुमार ,नितिन कुमार,रोशन कुमार है.

 

PM ने क्या कहा 

इस हादसे पर PM NARENDRA MODI ने शोक जताते हुए ट्वीट किया की उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देख-रेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी शोक जताया.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts