spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

‘कौन पहले गली पार करेगा’ की शर्त पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट; एक का फूटा सिर, 4 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में पहले गली कौन पार करेगा की शर्त पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक शख्स के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता प्रेम सिंह (48 वर्ष) निवासी झुग्गी नं. 8, पीर बाबा मजार के पास रहता है और जामा मस्जिद के पास एक सड़क किनारे झूला चलाता है। 

घटना वाले दिन वह अपने कर्मचारियों और झूले के साथ घर वापस आ रहा था। जब वह आई-ब्लॉक, एबी एक्सटेंशन, पीर बाबा मजार के पास पहुंचा तो उसे एक संकरी गली में सामने से मछली ले जा रहा एक टेम्पो आता दिखा। टेंपो चालक ताहिर हुसैन और प्रेम सिंह के बीच इस बात को लेकर बहस हो गई कि कौन पहले गली पार करेगा। यह बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई।

एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

टेंपो चालक ताहिर हुसैन की ओर से चार और लोग- सधीर, मुजफ्फर, जुनैद और रईस वहां आ गए। वहीं, प्रेम सिंह ने भी फोन कर अपने भाई को  बुला लिया और पक्षों में मारपीट हो गयी। इसी बीच झड़प में प्रेम सिंह के सर में चोट आ गयी। उसे इलाज के लिए एसजीएम अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत तुरंत हिरासत में ले लिया। इसके बाद, पुलिस ने शिकायतकर्ता के स्वस्थ होने पर उसके बयान दर्ज करने के बाद आईपीसी की धारा 323, 341, 506, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पक्ष की ओर से घटना का वीडियो भी बनाया गया: पुलिस

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के पक्ष की ओर से घटना का वीडियो भी बनाया गया, जिससे सांप्रदायिक नफरत को भड़काया जा सकता है। पुलिस वीडियो हिरासत में लेकर कड़ी चेतावनी दी गई। साथ ही साथ एक बार फिर एसएचओ सुल्तानपुरी और एसीपी सुल्तानपुरी द्वारा इस मुद्दे को सांप्रदायिक बनाने या ऐसे किसी भी वीडियो का दुरुपयोग न करने के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts