spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Delhi AQI: घना कोहरा छाया रहने के कारण IMD ने जारी किया ‘Yellow Alert’

Delhi Pollution Crisis: दिसंबर के शुरूआती दिन के दौरान अच्छा AQI का अनुभव करने के बाद, बाद के दिनों में राजधानी शहर की स्थिति खराब हो गई, जिससे प्रदूषण का स्तर गंभीर हो गया। दिल्ली AQI गुरुवार को गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई जब शाम 4 बजे AQI 451 दर्ज किया गया. सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक राजधानी में पीएम 2.5 खतरनाक रूप से उच्च स्तर पर है. दिल्ली के 35 में से 32 मॉनिटरिंग स्टेशन में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े: Health Update: ‘बुजुर्गो और बच्चो का रखें खास ख्याल..’ ठंड के बदलते रुख में डॉक्टर ने दिए ये सुझाव

PTI के मुताबिक कुछ इलाकों में AQI 470 दर्ज

दिल्ली में Graph का 4 stage जारी है जिसके तहत वायु प्रदूषण के कड़े उपाय अपनाए जाते हैं। इसके तहत राजधानी में construction activities पर पूरी तरह से रोक लगा हुआ है, और गैर-जरूरी ट्रकों की एंट्री पर भी बैन है जो कि प्रदूषण फैलाते हैं। Graph की चार कैटिगरी Air Quality के अलग-अलग स्तर को देखते हुए लगाई जाती है।

इन परिस्थितियों में ग्राफ़ लागू किया जाता है

ग्रैप का स्टेज-1 AQI के 201-300 के स्तर पर लगाया जाता है, स्टेज-2 तब लागू किया जाता है जब Air Quality 301-400 के बीच रहती है, स्टेज-4 तब लागू किया जाता है। जब Air Quality 450 के पार होता है.।उधर, IMD ने शुक्रवार के लिए Yellow Alert जारी किया है जब राजधानी में घना कोहरा छाएगा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से थोड़ा अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़े: अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिला बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts