Delhi Assembly Entry Clash: दिल्ली विधानसभा के सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप विधायक आतिशी की आज विधानसभा के गेट पर पुलिसकर्मियों से बहस हो गई। आतिशी ने पूछा कि उन्हें विधानसभा में क्यों नहीं घुसने दिया जा रहा है? जिसके बाद पुलिसकर्मी ने जवाब देते हुए कहा कि स्पीकर ने आदेश दिया है कि आप विधायकों को अंदर न घुसने दिया जाए। इस पर आतिशी भड़क गईं और आदेश की कॉपी मांगने लगीं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
विधायकों को गेट पर रोकने का आदेश
बता दें कि, इससे पहले पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी बता रहे हैं कि उन्हें स्पीकर से आदेश मिले हैं कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को गेट पर ही रोक दिया जाए। उन्हें विधानसभा में घुसने न दिया जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि निर्वाचित विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने नहीं दिया जा रहा है।
क्या सपा में शामिल होने वाले हैं खेसारी लाल यादव? अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद लग रही…
‘सरकार आते ही तानाशाही की हदें पार’
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के लोगों ने सरकार आते ही तानाशाही की हदें पार कर दी हैं। जय भीम के नारे लगाने पर आप विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया। आज हमें विधानसभा में घुसने नहीं दिया जा रहा है। देश के संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को परिसर में घुसने नहीं दिया जा रहा हो। दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आप विधायक अमानतुल्लाह खान विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप विधायकों के साथ अन्याय हो रहा है। मैं इसके खिलाफ सदन में आवाज उठाऊंगा।
पिता के संपत्ति से बेदखल पर अपने ही घर में कर ली करोड़ की चोरी, दोस्तों संग नाबालिग गिरफ्तार