- विज्ञापन -
Home Delhi केजरीवाल की बेटी हर्षिता बनीं दुल्हन, IIT के सहपाठी संभव जैन से...

केजरीवाल की बेटी हर्षिता बनीं दुल्हन, IIT के सहपाठी संभव जैन से रचाई शादी

Harshita

Harshita Kejriwal wedding: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल की बेटी Harshita ने अपने पुराने मित्र और सहपाठी संभव जैन के साथ विवाह रचाया है। यह निजी समारोह दिल्ली के एक लग्ज़री होटल में संपन्न हुआ, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदारों और खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया। संगीत समारोह में केजरीवाल दंपति और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और डांस करते दिखे। दोनों ने हाल ही में एक स्टार्टअप की भी शुरुआत की है। अब सभी की निगाहें 20 अप्रैल को होने वाले रिसेप्शन पर हैं, जिसमें बड़े-बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

IIT से लेकर शादी तक का सफर

- विज्ञापन -

Harshita और संभव की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी। हर्षिता ने केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली और अपने डिपार्टमेंट में तीसरे स्थान पर रहीं। 2014 में उन्होंने जेईई एडवांस में 3,322वीं रैंक हासिल की थी और नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई नामी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले थे।

संभव जैन भी आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे हैं और फिलहाल जिनी नाम की कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत हैं। दोनों ने मिलकर हाल ही में एक स्टार्टअप की नींव रखी है और अब वे जीवन के नए अध्याय में साथ कदम रख चुके हैं।

शादी में रहा सीमित मेहमानों का दायरा

शादी बेहद निजी रखी गई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और बेहद करीबी मित्रों को ही आमंत्रित किया गया था। संगीत में अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने भी जमकर डांस किया। भगवंत मान और मनीष सिसोदिया जैसे खास चेहरे समारोह में मौजूद रहे, हालांकि आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी जैसे वरिष्ठ नेता इस समारोह में नहीं दिखे।

रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर

अब 20 अप्रैल को रिसेप्शन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। संभावना है कि इस भव्य कार्यक्रम में राजनीतिक, औद्योगिक और सामाजिक क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। यह आयोजन भी दिल्ली के ही किसी प्रमुख होटल में किया जाएगा। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और केजरीवाल परिवार के इस खास मौके को लेकर शुभकामनाओं का तांता लगा है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version