spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कभी मिहिर विरानी बनकर टेलीविजन पर राज करती थीं, आज ये स्टार करने को मजबूर है ऐसे रोल!

Amar Upadhyay Now: करीब 22 साल पहले टीवी पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ नाम का एक सीरियल शुरू हुआ था। इस शो ने टीवी की परिभाषा और मायने बदल दिए। घर के कामों से थक चुकी महिलाओं का कुछ सहयोग मिला। इस शो में दो किरदार सबसे ज्यादा मशहूर हुए। एक तुलसी विरानी स्मृति ईरानी द्वारा निभाई गई और दूसरी मिहिर विरानी जिसे अमर उपाध्याय ने यादगार बनाया।हम खास तौर पर अमर उपाध्याय की बात करेंगे, जिनका इस शो को लोकप्रियता दिलाने में खास योगदान रहा। लेकिन कुछ सालों तक टीवी की दुनिया पर राज करने के बाद पता नहीं अमर उपाध्याय कहां गायब हो गए कि सालों तक उनका ध्यान भी नहीं गया।

फिल्मों में भी आजमाई किस्मत
अमर उपाध्याय को पहली बार देख भाई देख में देखा गया था। इस सीरियल में वो मुख्य नायिका नहीं थे लेकिन उनके आकर्षक व्यक्तित्व के कारण लोगों ने उन पर खूब ध्यान दिया। इसके बाद भी वह कई सीरियल में नजर आए लेकिन अगर किसी ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया तो वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल था। लेकिन उन्होंने वो शो बीच में ही छोड़ दिया.इसके बाद वह कलश, देश में निकला, चांद, साथिया और कसौटी जिंदगी की जैसे सीरियल्स में नजर आए होंगे लेकिन फिर वैसा जादू नहीं देखा। टीवी के साथ-साथ अमर उपाध्याय ने भी बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाई लेकिन 20 फिल्मों में आने के बाद भी वह ज्यादा नाम नहीं कमा पाए। अमर उपाध्याय लगातार काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष नोटिस नहीं दिया जा रहा है.

भूल भुलैया 2 में निभाया ऐसा किरदार
अमर उपाध्याय हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2 में नजर आए लेकिन उनके किरदार को देखकर लोग हैरान रह गए। वह उदय ठाकुर के ऐसे रोल में नजर आए थे जो अपंग है। फिल्म में उनके दो-चार डायलॉग थे। अपने जमाने के मशहूर स्टार अमर उपाध्याय को इस तरह का किरदार करते देखना वाकई हैरान करने वाला है।

Read Also : लाख कोशिशों के बाद भी आलिया भट्ट नहीं छुपा पाई बेबी बंप, ढीले कपड़ों में दिखा सब कुछ

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts