- विज्ञापन -
Home Entertainment ‘नाम गुम जाएगा’ के सिंगर भूपिंदर सिंह का सोमवार को 82 वर्ष...

‘नाम गुम जाएगा’ के सिंगर भूपिंदर सिंह का सोमवार को 82 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

- विज्ञापन -

मुंबई। गायक भूपिंदर सिंह का अंधेरी के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल मे सोमवार शाम निधन हो। गायक ने 82 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी पत्नी माताली ने बताया कि सोमवार को गायक भूपिंदर का निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा। वे लम्बे समय से पेट की बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्हें पेट का कैंसर था। दस दिन पहले उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां उनका ईलाज चल रहा था। 

क्रिटीकेयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया कि भूपिंदर जी को अस्पताल में दस दिन पहले भर्ती कराया था। उनके पेट की हम जांच कर रहे थे तभी वे कोरोना पाॅजिटिव हो गए। सोमवार की सुबह उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई इसलिए भूपिंदर जी को वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। फिर उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसके कारण उनका निधन हो गया। 

कई बेहतरीन गाने बॉलीवुड को दिए

‘दिल ढ़ूढ़ता है फिर वही’ और ‘नाम गुम जाएगा’  जैसे सदाबहार गानों के लिए मशहूर गायक भूपिंदर  ने संगीत की दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपने पांच दशक के लम्बे कैरियर में भूपिंदर ने ‘दिल ढ़ूढ़ता है’ के अलावा भी कई बेहतरीन गाने बॉलीवुड को दिए। ‘दुनिया छूटे यार ना छूटे’, ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान’, ‘नाम गुम जाएगा’, ‘सावन के दिन आए’,’आज बिछड़े है’जैसे सुपरहिट गाने भूपिंदर सिंह दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के साथ गायें। इनकी पत्नी मिताली भी मशहूर गायिका है। 

Anguished by the passing away of Shri Bhupinder Singh Ji, who has given memorable songs for decades. His works struck a chord with several people. In this sad hour, my thoughts are with his family and admirers. Om Shanti.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2022

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भूपिंदर सिंह के निधन तर शोक जताया है। दशको तक यादगार बनने वाले गीत भूपिंदर जी ने हमें दिए है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। भगवान इस दिंवगत आत्मा को शांति दें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version