- विज्ञापन -
Home Entertainment पुष्पा 2 से सामने आया अल्लू अर्जुन का स्टनिंग लुक! हाथ में...

पुष्पा 2 से सामने आया अल्लू अर्जुन का स्टनिंग लुक! हाथ में सिगार, आंखों पर चश्मा, स्टाइलिश हेयरस्टाइल देख फैंस बोले- ‘स्टाइल इज बॉस’

- विज्ञापन -

Allu Arjun Pushpa 2: पिछले साल पुष्पा से धमाल मचाने वाले अल्लू अर्जुन अब पुष्पा 2 को लेकर काफी चर्चा में हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस उत्सुकता को बढ़ाने का काम अल्लू अर्जुन के लेटेस्ट इंस्टाग्राम (Instagraam) पोस्ट ने किया है. जिसे देखकर लगता है कि शायद ये उनकी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 में उनके किरदार का लुक है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने बताया है.कि इस बार दोहरी आग लगने वाली है। अल्लू अर्जुन (AlluArjun) को हाथ में सिगार, काला चश्मा, स्टाइलिश बाल और लेदर जैकेट में देख फैन्स हैरान हैं।

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

पुष्पा पार्ट 1 में दिखाया गया था कि कैसे अल्लू अर्जुन अपने नाम का डंका बजाते हैं और तस्करों के राजा बन जाते हैं। अब राज्य बनाए रखने की यह चुनौती पुष्पा पार्ट 2 में दिखाई जाएगी यानी चुनौती बड़ी होगी लेकिन पुष्पा नहीं झुकेगी. वहीं जब से अल्लू अर्जुन ने इस तस्वीर को शेयर किया है तब से इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कोई कह रहा है- स्टाइल इज बॉस तो कुछ अल्लू अर्जुन को अखिल भारतीय स्टार बता रहे हैं।

क्या पुष्पा 2 में मर जाएगी श्रीवल्ली – 

कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में छपी थी कि पुष्पा 2 की कहानी सामने आ गई है, जिसके मुताबिक दूसरे पार्ट में श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि उसके बाद पुष्पा के गुस्से का शिकार कौन बनेगा.

Read Also : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: दुज्वेलरी बॉक्स पर मिली मुश्किल, भिड़े के सामने नई चुनौती
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version