spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

शाकलाका बूम बूम का बच्चा आज हो गया है हैंडसम, लाखों हसीनाओं को किया दीवाना

Actor Kinshuk Vaidya : 90 के दशक में कई ऐसे सीरियल आए जिन्होंने लोगों का दिल जीता और उनमें से एक था ‘शाका लाका बूम बूम’। इस सीरियल की मैजिक पेंसिल ने कई कारनामे दिखाए। इस सीरियल में किंशुक वैद्य नाम के एक बच्चे ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसका नाम इस शो में ‘संजू’ था. इस सीरियल में नन्हे संजू ने कई कारनामे करके लोगों को बचाया था. लेकिन अब ये नन्हा संजू काफी बड़ा हो गया है और अपने लुक्स से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रहा है.

किंशुक बड़े हो जाओ

करीब 21 साल पहले यानि 15 अक्टूबर 2000 को आए इस किड्स शो ‘शाका लाका बूम बूम’ को खूब पसंद किया गया था. पूरा शो एक जादुई पेंसिल पर आधारित था। संजू इस शो में जो कुछ भी करेगा वो असल में सामने आ ही जाएगा. संजू ने अपनी प्यारी सी मुस्कान से लोगों का दिल जीत लिया था, लेकिन अब यह बच्चा बड़ा हो गया है और अब वह अपनी हॉटनेस से लड़कियों को अपना दीवाना बना रहा है.

किंशुक काफी हैंडसम हैं

उस समय के संजू यानि किंशुक आज टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं और अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपने हैंडसम लुक से भी सभी का दिल चुरा रहे हैं. किंशुक वैद्य को ‘शाका लाका बूम-बूम’ में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के कारण काफी लोकप्रियता मिली। अब वही किंशुक वैद्य बड़ा हो गया है। और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहा है. किंशुक ने ‘शाका लाका बूम बूम’ के बाद एक्टिंग की दुनिया से थोड़ा ब्रेक ले लिया था. ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ के साथ वह फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में लौटे. इसके बाद से उनका एक्टिंग सफर जारी है.

Also Read: Shweta Tiwari photos: श्वेता तिवारी का नया लुक देख फैंस हुए घायल, कहा- ‘तेरे इश्क में हम…’

कई सीरियल में आ चुके हैं नजर

किंशुक वैद्य अब तक कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। हाल ही में उन्हें टीवी के मशहूर सीरियल ‘राधा कृष्णा’ में अर्जुन का किरदार निभाते हुए देखा गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा वह ‘जात ना पूछो प्रेम की’ सीरियल में नजर आए थे, हालांकि यह सीरियल सिर्फ दो महीने ही चल सका। किंशुक ‘कर्ण संगिनी’ में अर्जुन की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। वह इन दिनों सीरियल ‘वो तो है अलबेला’ में नजर आ रहे हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts