spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

हूबहू इंदिरा गांधी लग रहीं हैं कंगना रनौत, इमरजेंसी के टीज़र में पहचान हुआ मुश्किल

बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के किरदार में जान डाल देती हैं. वह अपने हर किरदार के साथ न्याय करती हैं और उन्हें निभाने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. इसी बीच कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. आपको बता दें कि इस पोस्टर में कंगना रनौत को पहचानना मुश्किल हो रहा है.

फिल्म ‘इमरजेंसी’ का पोस्टर

वह बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह दिखती हैं. वहीं फैंस भी उनके लुक को खूब पसंद कर रहे हैं और सभी ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. बता दें, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना लुक शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा कि, ”प्रजेंटिंग किसे कहते थे सर”. इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं और कंगना की तारीफ भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं कंगना के इस पोस्ट के शेयर करते ही अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों कमेंट्स में उनकी तारीफ हो चुकी है.

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का ऑस्कर अवॉर्ड

इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. इस फिल्म को कंगना खुद प्रोड्यूस कर रही हैं. कंगना रनौत के लुक के पीछे ऑस्कर विनिंग मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोवस्की का हाथ है. बता दें, मालिनोवस्क ने फिल्म ‘द डार्केस्ट ऑवर’ के लिए साल 2017 में बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. इसके अलावा उन्होंने ‘वर्ल्ड वॉर जेड’ और ‘द बैटमैन’ के लिए भी काम किया है.
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts