- विज्ञापन -
Home Entertainment अक्षरा,आम्रपाली और रानी की पॉपुलैरिटी के आगे फीकी पड़ गईं ये एक्ट्रेस,...

अक्षरा,आम्रपाली और रानी की पॉपुलैरिटी के आगे फीकी पड़ गईं ये एक्ट्रेस, कम फीस के लिए उठा चुकी हैं आवाज

- विज्ञापन -

Bhojpuri Actress Gunjan Pant: गुंजन पंत को भोजपुरी इंडस्ट्री में बेबी डॉल के नाम से जाना जाता है. भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले गुंजन कई हिंदी टीवी शो में काम कर चुकी हैं. भोजपुरी में भी गुंजन ने कई फिल्मों को एलबम में काम किया. फिल्मों में अपनी एक्टिंग से गुंजन किरदार में जान डाल देती है. यही कारण है कि उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. गुंजन भोजपुरी के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. खूबसूरती और एक्टिंग में परफेक्ट होने के बाद भी गुंजन को भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, रानी चटर्जी, काजल राघवानी और निधि झा जैसी एक्ट्रेस की तरह पॉपुलैरिटी हासिल नहीं हुई. सोशल मीडिया पर भी इन एक्ट्रेसेस की तुलना में गुंजन के कम फॉलोअर्स हैं. सिर्फ पॉपुलैरिटी ही नहीं बल्कि फीस के मामले में गुंजन कमतर ही है. लेकिन गुंजन कड़ी मेहनत करने पर विश्वास रखती है.

मेल एक्टर को दी जाती है ज्यादा फीस

गुंजन ने इस बात का खुलासा एक इंटव्यू के दौरान किया कि, भोजपुरी में फिल्मों के लिए मेल एक्टर को ज्यादा फीस दी जाती है और फीमेल एक्ट्रेस को उसी फिल्म के लिए उससे कम फीस दी जाती है. गुंजन ने कहा कि किसी फिल्म के लिए जितनी मेहनत एक्टर करते हैं, उतनी ही मेहनत एक्ट्रेस भी करती हैं. लेकिन उन्हें मेल लीड रोल से कम फीस दी जाती है. इससे एक्ट्रेस का मनोबल कम होता है.

फिल्में हिट कराने में एक्ट्रेस का योगदान

गुंजन कहती हैं कि फिल्में हिट कराने में मेल एक्टर से ज्यादा एक्ट्रेस का योगदान होता है. फिल्म की शूटिंग से लेकर प्रमोशन तक एक्ट्रेस कड़ी मेहनत करती है. इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन्हें मेल एक्टर के बराबर फीस दी जानी चाहिए. लेकिन फीस के मामले में इंडस्ट्री में भेदभाव किया जाता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version