- विज्ञापन -
Home Entertainment ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई नागिन 6 की ये अदाकारा, अज्ञात शख्स...

ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई नागिन 6 की ये अदाकारा, अज्ञात शख्स ने खाते से उड़ाए 49 हजार रुपए

- विज्ञापन -

मुंबई। एकता कपूर के फेमस शॉ नागिन सीज़न 6 में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकीं टीवी एक्ट्रेस महक चहल के साथ ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महक ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ किसी ने 49 हज़ार रुपयों का फ्रॉड किया गया है। 

View this post on Instagram

A post shared by Mahekk Chahal (@maheckchahal)

टीवी एक्ट्रेस महक चहल ने बताया कि, ‘मैंने गुरुग्राम में एक पार्सल भेजने के लिए ऑनलाइन कोरियर सेवा को इंटरेनट पर काफी सर्च किया। इसके बाद एक व्यक्ति से कॉल के जरिए मेरा संपर्क हुआ, उसने मुझे बताया कि वह एक लोकप्रिय कोरियर कंपनी से ताल्लुक रखता है, मैं उसकी साइट पर गई जहां मुझे 10 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ा और फिर वहीं से प्रोडेक्ट के लिए पेमेंट भी करना था।’

बकौल महक, ‘उसने मुझे इस कोरियर के लिए आश्वासन दिया। बात जब लेनदेन की आई तो मैंने उसे गूगल पे बताया, लेकिन उससे हुआ नहीं और फिर उसने मुझे एक लिंक फॉरवर्ड किया। उसने कहा कि इस पर एक ओटीपी आएगा जो कि 20 सेकंड के अंदर बता देना और आपका पेमेंट हो जाएगा। जैसे ही मैंने ऐसा किया तो मेरे खाते में से 49000 हजार की धनराशि गायब हो गई।’

👀 🌹👀 pic.twitter.com/6D4JYO5knQ

— Mahekk Chahal (@MaheckChahal) July 16, 2022

महक के मुताबिक, धोखाधड़ी होने पर उन्होंने बिना देर किए बांद्र पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बकौल महक, बैंक से अपना खाता और सभी कार्ड तुरंत के तुरंत फ्रीज करवा दिए हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version