spot_img
Thursday, March 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

क्या फ्लॉप फिल्मों से दुखी है करण जौहर? शनाया कपूर की डेब्य फिल्म ‘बेधड़क’ हुई डिब्बा बंद; KRK ने दी जानकारी

मुंबई। बॉलीवुड में निर्माता और निर्देशक करण जौहर जब भी अपनी किसी नई फिल्म का ऐलान करते हैं तो वह स्टार किड्स को मौका जरूर देते हैं। करण जौहर ने बड़े-बड़े फिल्मी सितारों के बच्चों को अपनी फिल्मों में लॉन्च किया है और इस कड़ी में अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर का नाम भी जुड़ गया था लेकिन अब खबरें आ रही है करण जौहर की यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई है। दरअसल, करण जौहर ने बेधड़क नामक फिल्म से शनाया कपूर को लॉन्च करने वाले थे और मार्च में उन्होंने ने फिल्म का ऐलान भी किया था। 

बेधड़क को लेकर फिल्म क्रिटिक्स केआरके ने ट्वीट किया है जिसको लेकर अब इस पर चर्चाएं हो रही हैं। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जुग जुग जियो के डिजास्टर रिजल्ट के बाद करण जौहर समझ गए हैं कि फेक कलेक्शन्स दिखाने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि ट्रेड एनालिस्ट्स असली आंकड़े जानते हैं। तो ऐसे में अब करण ने तय किया है कि वो नेपो किड्स से दूर रहेंगे। जिसके चलते शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बेधड़क डिब्बा बंद हो गई है।’

आपको बता दे कि करण जौहर अपने इस न्यू प्रोजेक्ट में शनाया कपूर के अलावा लक्ष्य लालवानी और   गुरफतेह पीरजादा को भी लॉन्च करने वाले थे। वहीं, इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, धड़़क, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके शशांक खेतान को सौंपी गई थी। इस फिल्म में शनाया कपूर, फिल्म बेधड़क में निमरित का किरदार निभाती नजर आने वाली थीं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म डिब्बा बंद हो गई है और ऐसे में अब शनाया के डेब्यू पर संकट मंडरा रहा है।

 

शनाया कपूर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘मैं बेधड़क के साथ धर्मा फैमिली से जुड़ने के लिए बेहद आभारी हूं जिसे अनुभवी शशांक खेतान डायरेक्ट करने जा रहे हैं। मैं अपना सफर शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। मुझे आप सब का प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।’

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts