- विज्ञापन -
Home Entertainment खेसारी लाल ने कोमल सिंह को इस गर्मी में ‘बर्फ’ की ठंडक...

खेसारी लाल ने कोमल सिंह को इस गर्मी में ‘बर्फ’ की ठंडक का अहसास कराया

- विज्ञापन -

Bhojpuri : भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव की आवाज और अभिनय ने भोजपुरी दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है. खेसारी लाल यादव के नए गाने लगातार रिलीज होते रहते हैं लेकिन आप भी देख सकते हैं उनके पुराने गाने यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं और ट्रेंड कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वहीं भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट आवाज मल्लिका नेहा राज के चाहने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है.

यूट्यूब पर इन दिनों खेसारी लाल यादव और नेहा राज का सुपरहिट भोजपुरी गाना ‘बरफ’ ट्रेंड कर रहा है. खेसारी लाल यादव और नेहा राज का यह सुपरहॉट और रोमांटिक गाना रिलीज के बाद से ही यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. इस गाने में खेसारी का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. फैन्स को इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के अभिनय को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ कोमल सिंह नजर आ रही हैं. कोमल सिंह ने इस गाने के वीडियो में अपनी अदाओं से यूट्यूब का तापमान बढ़ा रखा है. गाने के वीडियो में दोनों की अदाएं, केमिस्ट्री और दोनों का रोमांस कातिलाना है. 

खेसारी लाल यादव और नेहा राज के सुपरहिट भोजपुरी गाने ‘बर्फ’ के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं और इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। इस वीडियो के कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं। वीडियो को डायरेक्टर लकी और गुंजन ने बनाया है। जबकि इसके प्रोडक्शन हेड निशांत सिंह हैं। खेसारी लाल यादव और नेहा राज के सुपरहिट भोजपुरी गाने ‘बर्फ’ का वीडियो बालाजी रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. जहां इस वीडियो को रिलीज होने के बाद से अब तक 26,270,076 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 4 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.

Read Also : अभिनेता विनोद यादव और अलका झा का गाना ‘चार बजे’ मचा रहा है बवाल

- विज्ञापन -
Exit mobile version