- विज्ञापन -
Home Entertainment नीलकमल सिंह ने जोया से पूछा ‘देले बडू सज काना चुक के’,...

नीलकमल सिंह ने जोया से पूछा ‘देले बडू सज काना चुक के’, वीडियो वायरल

- विज्ञापन -

bhojpuri : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता और बेहतरीन गायक नीलकमल सिंह को भोजपुरी दर्शकों के लिए किसी पहचान की मोहताज नहीं है. नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज और अंदाज दोनों से भोजपुरी दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. नीलकमल सिंह का जादू ऐसा है कि उनके गाने रिलीज होते ही भोजपुरी दर्शक जोर-जोर से बोलने लगते हैं. नीलकमल सिंह का गाना हर किसी की जुबान पर रहता है.

नीलकमल सिंह ने भोजपुरी के हर जॉनर के गाने गाए हैं और उनके गानों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ऐसे में नीलकमल सिंह के दर्द भरे गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. नीलकमल सिंह के एक बेवफाई गाने ‘देले बडू साजा कवाना चुक के’ ने भोजपुरी दर्शकों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है. इस गाने का वीडियो देखने के बाद दर्शक दर्द से भर जाते हैं. इस गाने के वीडियो में नीलकमल सिंह के साथ भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस जोया खान नजर आ रही हैं.दर्शकों को उनकी सुपरहॉट अदा से नीलकमल के साथ उनका बेवफाई गाना काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि इस गाने के वीडियो में जोया का नीलकमल संग रोमांस और दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है.

नीलकमल सिंह और जोया खान के बेवफाई गाने ‘देले बडू साजा कवाना चुक के’ को नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है। इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। वहीं, इसका म्यूजिक राज गाजीपुरी ने दिया है। वहीं इस गाने को विभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है. असलम खान ने इस वीडियो को कोरियोग्राफ किया है. जबकि इसे रोहन ने एडिट किया है। शुजय भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर नीलकमल सिंह और जोया खान के बेवफाई गाने ‘देले बडू साजा कवाना चुक के’ का वीडियो जारी किया गया है. रिलीज होने के बाद से इस वीडियो को 841,101 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इसे 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version