spot_img
Thursday, April 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई 12th Fail, Vikrant Massey ने दी Kangana Ranaut को मात!

12th Fail Box Office Collection: 27 अक्टूबर को रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) की फिल्म ’12th Fail’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म की कमाई हर रोज बढ़ती जा रही है। हालांकि इस फिल्म की राह जितनी आसान दिख रही है उतनी है नहीं।

12th fail

बीते शुक्रवार को 12th Fail सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी को टक्कर देने के लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘तेजस’ (Tejas) और ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ (Sajni Shinde ka Viral Video) जैसी मूवीज भी रिलीज हुईं। हालांकि अपने शानदार एक्टिंग के दम पर ’12th फेल’ ने इन दोनों मूवीज को पछाड़ दिया और ऑडियंस का दिल जीत लिया। मौजूदा समय में विक्रांत की 12th फेल लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।

12th Fail Box Office Collection

फिल्म ने पहले तीन दिन जबरदस्त कमाई (Film Box Office Collection) की लेकिन बीच में इसमें गिरावट आ गई। 6 दिनों में ’12वीं फेल’ ने भारत में लगभग 11.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया। गुरुवार को फिल्म ने 12.70 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ 1.40 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने अब तक कुल 13.14 करोड़ रुपये की कमाई है। (12th Fail Box Office Collection)

12th fail

विधू विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के निर्देशन में बनी 12th फेल रिलीज के एक हफ्ते बाद भी जबरदस्त कमाई कर रही है। यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है।

12th Fail Box Office Collection

फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ एक्ट्रेस मेधा शंकर ने काम किया है। मशहूर UPSC कोचिंग (UPSC Coaching) प्रोफेसर विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) फिल्म में अपना ही किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में वास्तविक जीवन के यूपीएससी की तैयारी करने वाले कई अभ्यर्थीयों को विभिन्न भूमिकाओं में चुना गया है। फिलहाल ये फिल्म लोगों का दिल रही है। फिल्म को लेकर दर्शक अच्छे अच्छे रिव्यू दे रहे हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts