Avneet Kaur Photo: अवनीत कौर का लाल रंग का टॉप मचा रहा कहर, पतली फिगर में एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

कहर ढा रही है अवनीत कौर
अवनीत ने बोल्ड रेड लिप कलर से अपने लुक को मैच किया। वहीं बालों में लगा नया हेयर कलर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। अवनीत का सेक्सी पोज देख उनके फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि अवनीत इससे पहले भी कई तस्वीरों में अपना टैटू फ्लॉन्ट कर चुकी हैं।
एक्ट्रेस दे रही है गजब के पोज
अवनीत सफेद क्रॉप टॉप में क्रिसक्रॉस डिटेलिंग और डेनिम शॉर्ट्स के साथ बैलून शेप स्लीवलेस टॉप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं टैटू फ्लॉन्ट करने के लिए उनका ये लुक बेहतरीन लग रहा है. अवनीत ने व्हाइट टॉप के साथ रेड लिपस्टिक और रेड नेल पॉलिश को जमकर हाईलाइट किया है.
मॉडलिंग पर फोकस
अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। सीरियल चंद्रनदिनी में चारुमती और सीरियल अलादीन में यास्मीन के किरदार में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। फिलहाल अवनीत मॉडलिंग पर फोकस कर रही हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिसमें शॉर्ट्स से लेकर टाइट फिटिंग ड्रेस और प्लंजिंग नेकलाइन हर किसी को अपना फैन बना लेती हैं। अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर 32 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जो उनकी हर पोस्ट को लाइक करता है।