Divya Khosla Look: पर्पल वेलवेट सूट में गजब की लग रही है दिव्या खोसला, यहां देखें एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें

Divya Khosla Look: दिव्या खोसला इंडस्ट्री में अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, कपड़ों Divya Khosla के मामले में उनकी काफी पसंद है। हाल ही में उन्होंने वेलवेट सूट Divya Khosla Look कैरी किया है जो बहुत क्लासी है. दिव्या खोसला कुमार का पर्पल वेलवेट सूट लुक काफी स्टनिंग है, इस लुक में वह बेहद प्यारी लग रही हैं.
बालों को खुला रखा
एक्ट्रेस का पर्पल कलर का यह लॉन्ग सूट बेहद खूबसूरत है। इस पर कढ़ाई की गई है, गले और बाजू पर की गई कढ़ाई इसकी शोभा बढ़ा रही है। इस लुक के साथ दिव्या ने अपने बालों को खुला रखा है और कानों में बिल्ला पहना हुआ है. जो इस ड्रेस पर परफेक्ट लग रहा है।
परफेक्ट एयरपोर्ट लुक
दिव्या ने लॉन्ग सूट को मैचिंग एम्ब्रॉएडर्ड पलाज़ो के साथ पेयर किया। अगर आप भी कुछ ऐसा ट्राई करना चाहती हैं तो इसे जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं। दिव्या ने गोल्डन पर्स और पंजाबी जूतों से लुक को पूरा किया है। यह एक परफेक्ट एयरपोर्ट लुक लगता है। हालांकि इस तरह के सूट को आप किसी इवेंट या पार्टी में भी पहन सकती हैं।
वेलवेट का कपड़ा
वैसे यह ड्रेस दिव्या की डिजाइनर है, जिसे दिव्या ने बखूबी कैरी किया है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही पहनने की सोच रही हैं तो आप बाजार से वेलवेट का कपड़ा खरीद सकती हैं और इस तरह से डिजाइन करवा सकती हैं।