Madhuri Dixit: धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित का बॉलीवुड में आज भी कोई मुकाबला नहीं, यहां देखें एक्ट्रेस की अदाएं

ये उनकी पॉपुलैरिटी का ही जादू है कि उनके जैसे दिखने वाले लोग भी पॉपुलर हो रहे हैं। बता दें कि इन दिनों माधुरी दीक्षित की एक हमशक्ल या डॉपलगैंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पहली नजर में देखकर तो सच में पहचानना मुश्किल हो जाता है कि ये असली माधुरी नहीं बल्कि उनकी कोई हमशक्ल हैं।
इंस्टा पर छाई धक धक गर्ल
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में माधुरी जैसी दिखने वाली मधु, लाल और गोल्डन साड़ी में दुल्हन की तरह दिखाई दे रहीं हैं। साथ ही उन्होंने मेकअप के जरिए अपने अपने लुक को हुबहू माधुरी जैसा ही दिखाने की कोशिश भी की है और काफी हद तक वे इसमें सफल भी रही हैं और उन्ही की तरह कैमरे पर एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहीं यह महिला सच में बिल्कुल माधुरी की कार्बन कॉपी लग रही है।
हमशक्ल ने किया गजब
‘साजन-साजन तेरी दुल्हन सजाऊंगी' गाने पर माधुरी की हमशक्ल बिल्कुल माधुरी की तरह नजर आ रही हैं। उनके फेशियल एक्सप्रेशन भी बिल्कुल माधुरी जैसे ही हैं। साइड से मधु को देखने पर आप भी एक बार चकरा जाएंगे. हुबहू माधुरी सी दिखने वाली मधु उनकी बहुत बड़ी फैन हैं. मधु का इंस्टाग्राम प्रोफाइल इस तरह के वीडियोज से भरा पड़ा है.