स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। हॉरर और कॉमेडी से भरपूर ये मूवी चंदेरी में फैले उस सरकटे के आतंक की कहानी है जिसने महिलाओं का जीना दूभर कर दिया है। फिल्म में राजकुमार राव श्रद्धा कपूर पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना के अलावा अभिषेक बनर्जी ने भी कमाल का काम किया है।
‘स्त्री 2’ फिल्म ने आते ही टिकट विंडो पर नोट छापने शुरू कर दिए हैं। वैसे तो ये श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव लीड स्टार कास्ट स्टारर मूवी है। उनके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना के दमदार अभिनय और कॉमेडी टाइमिंग ने भी लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट किया। लेकिन इन सबके बीच एक एक्टर और है, जिसकी अदाकारी को नजरअंदाज करना नामुमकिन है।
‘स्त्री 2’ में छाए ‘जना’
हम बात कर रहे हैं अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की। ‘स्त्री 2’ में ‘जना’ के किरदार में वह खूब वाहवाही लूट रहे हैं। उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीता है। ‘जना’ वह व्यक्ति है, जिसे आंख बंद करते ही यह दिखने लगता है कि ‘स्त्री’ या ‘सरकटा’ का आतंक किस पर आया है। उसे बंद आंखों से वह चीजें दिखती हैं, जो किसी को नहीं दिखतीं। अभिषेक बनर्जी को उनके रोल के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें मेहनत के साथ कुछ मुश्किल का भी सामना करना पड़ा।