हर किसी फैन की चाहत होती है कि वो अपने फेवरेट सेलेब्स के साथ सेल्फी ले और उस पल को हमेशा के लिए अपने अंदर कैद कर ले। लेकिन कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि ये सेलिब्रिटी के मूड पर निर्भर करता है। एक ऐसा ही वीडियो वाराणसी से सामने आया है।
नाना पाटेकर ने जड़ा थप्पड़
दरअसल सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में नाना पाटेकर अपने फैन को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल वो फैंन शूटिंग के बीच नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने आया था।
बनारस में चल रही थी शूटिंग
बता दें नाना पाटेकर जब वाराणसी में अपनी आने वाली फिल्म जर्नी की शूटिंग कर रहे थे। घाट के ऊपरी हिस्से में गलियों के शॉट लिए जा रहे थे, तभी एक शख्स उनके पास आया और सेल्फी लेने की बात कहने लगा, लेकिन इतने मं अभिनेता नाना पाटेकर ने उसे चांटा लगा दिया। इतना ही नहीं थप्पड़ मारने के बाद एक्टर ने उसे वहां से भगा दिया गया।
लोगों ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही कुछ लोग इसे फैंन की गलती बता रहे हैं तो कुछ एक्टर नाना पाटेकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि नाना पाटेकर बस अच्छा बनने का दिखावा करते हैं, लेकिन ये उनकी सच्चाई ही है। किसी ने लिखा कि ये वीडियो देखकर नाना पाटेकर पर शर्म आ रही है, तो किसी ने लिखा ये कैसा घमंड जो सिर्फ गरीबों पर ही फूटता है।