Tejas On OTT: कंगना रनौत को पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल दौर का सामना करना पड़ रहा है. मणिकर्णिका को छोड़कर उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाती नजर आ रही है. उनकी फिल्म चंद्रमुखी 2 और धाकड़ का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हुआ. दर्शकों को कंगना रनौत की ये फिल्में बिल्कुल भी रास नहीं आई. इसके अलावा थलाइवी उनकी ठीक-ठाक फिल्म रही. उनकी जजमेंटल है क्या, सिमरन, पंगा, रंगून, कट्टी बट्टी जैसी फिल्मों ने भी लोगों को काफी निराश किया.
ओटीटी पर तेजस
सिनमाघरों के बाद हाल ही में कंगना रनौत स्टारर तेजस ओटीटी ज़ी5 पर हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. अब ओटीटी पर भी इसके हालात फिल्म के हक में नजर नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं स्ट्रीमिंग पर फिल्म देखने के बाद कंगना की इस फिल्म को लोगों ने साल 2023 की सबसे खराब फिल्मों में से एक बताया है. हालांकि कई बार देखा गया है कि जो फिल्में सिनेमाघरों में फ्लॉप हो जाती हैं, ओटीटी पर उन्हें थोड़ा बहुत सहारा तो मिल ही जाता है.
यूजर्स ने किया ट्रोल
तेजस देखने के बाद यूजर्स लगातार इस फिल्म को लेकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि स्कूल टीजर फंक्शन इससे ज्यादा अच्छा डायरेक्ट करती थीं. एक ने लिखा, कल इसे देखकर मैं कह सकता हूं कि फिल्म में पकड़ नहीं थी. जैसे यह कोई ऐसी चीज़ नहीं थी जो आपको बैठने पर मजबूर कर दे. तीसरे ने आगे कहा, कोई भी इस फिल्म को ट्रोल नहीं कर रहा है. क्योंकि वास्तव में किसी ने फिल्म नहीं देखी.
पिछले साल रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें, कंगना रनौत की तेजस पिछले साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन थिएटर पर इस फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया था. इस फिल्म का बजट 70 करोड़ बताया गया था. वहीं फिल्म ने भारत में महज 6.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके चलते इसे कंगना के करियर की महाफ्लॉप फिल्म तक कहा जा रहा है.