Amitabh Bachhan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्मी दुनिया में अपनी कलाकारी से दर्शकों का खूब दिल जीत है। वहीं अब अभिनेता को सम्मान मिलने वाला है। दरअसल 34 सालों से मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान संस्थान फिल्म, समाज, कला आदि क्षेत्रों Amitabh Bachhan से जुड़े लोगों का सम्मान करता है। इतना ही नहीं 24 अप्रैल 2024 को इसी साल लता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि है। इस साल पुरस्कार भी अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिया जाएगा।
अमिताभ बच्चन को मिलेगा सम्मान
मंगेशकर परिवार पिछले 34 वर्षों से मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान संस्थान के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान करता आ रहा है. संस्थान की ओर से अब तक 200 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। इस साल अभिनेता अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा.
इन कलाकारों को भी मिलेगा सम्मान
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार- ए. आर रहमान, मोहन वाघ पुरस्कार – ग़ालिब नाटक, आनंदमयी पुरस्कार – दीपस्तंभ फाउंडेशन मोराले, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार – पद्मिनी कोल्हापुरे, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार- रूप कुमार राठौड़, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार-रणदीप हुडा विशेष पुरस्कार आदि दिये जायेंगे। इस साल यह सम्मान करीब 11 लोगों को दिया जाएगा.