spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Amrish Puri Birthday: विलेन के किरदार में छा गए अमरीश पुरी, एक्टर का जन्मदिन

Amrish Puri Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के विलेन अमरीश पुरी आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें लोगों के बीच में जिंदा है। एक्टर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिलन का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर राज किया है। अमरीश पुरी हीरो बनने आए थे लेकिन किस्मत ने उन्हें Amrish Puri Birthday विलेन बना दिया। हालांकि, एक्टर अपने इस किरदार में काफी फिट रहे अमरीश पुरी का डायलॉग मोगैंबो खुश हुआ आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। अमरीश पुरी के जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जानेंगे।

अमरीश पुरी के बेटे ने किया खुलासा

अमरीश पुरी का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था। अमरीश पुरी बॉलीवुड में हीरो बनने आये थे। लेकिन किस्मत ने उन्हें विलेन बना दिया. अमरीश पुरी ने 30 साल से अधिक समय तक फिल्मों में काम किया और नकारात्मक भूमिकाएं इतनी प्रभावी ढंग से निभाई कि वह हिंदी फिल्मों में बुरे आदमी का पर्याय बन गए। एक इंटरव्यू के दौरान अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी ने बताया था कि, ‘युवा अवस्था में पापा हीरो बनने के लिए मुंबई पहुंच गए थे।

Amrish Puri Birthday known unknown facts about actor life and career

फिल्मों में निभाया खलनायक का किरदार

फिल्मों में हीरो का रोल नहीं मिलने के बाद अमरीश पुरी ने थिएटर की ओर रुख किया। जहां उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से खूब शोहरत हासिल की. इसके बाद उन्होंने 1970 में फिल्मों में काम करना शुरू किया. राजीव ने आगे कहा, ‘पापा ने फिल्मों में काम करना काफी देर से शुरू किया. लेकिन एक थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने काफी प्रसिद्धि हासिल की थी. तब से हमने उनका स्टारडम देखा और हमें पता चला कि वह कितने महान कलाकार हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts