- विज्ञापन -
Home Entertainment Animal Box Office Collection Day 23: ‘डंकी’ और ‘सलार’ का ‘एनिमल’ पर...

Animal Box Office Collection Day 23: ‘डंकी’ और ‘सलार’ का ‘एनिमल’ पर नहीं पड़ा असर, जारी है रणबीर की फिल्म का सफर

एक्टर रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘एनिमल’ लगातार सिनेमाघरों में शाहरुख की डंकी और प्रभास की सलार का सामना कर रही है. इन दोनों बड़ी फिल्मों की रिलीज के बाद भी ‘एनिमल’ अपने घुटने टेकने के लिए तैयार नहीं है. रणबीर की फिल्म कारोबार किए जा रही है और दर्शक रिलीज के 24 दिन बाद भी इस फिल्म का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं.

- विज्ञापन -

एक तरफ डंकी और दूसरी तरफ प्रभास की सलार, इन फिल्मों की रिलीज के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब रणबीर की एनिमल का खेल खत्म हो जाएगा. फिल्म की कमाई पर अब फुल स्टॉप लग जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ रिलीज के 23 वें दिन भी इस फिल्म ने 2 करोड़ का कारोबार किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिलहाल शुरुआती आंकड़े हैं. इनमें इजाफा भी हो सकता है.

रणबीर की फिल्म का टोटल कलेक्शन 534.44 करोड़

रणबीर की फिल्म का टोटल कलेक्शन 534.44 करोड़ हो गया है और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 864 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. एनिमल रणबीर के अब तक के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म हैं. फिर चाहे बात अदाकारी की हो, या फिर फिल्म की कहानी की. फिल्म के हर स्टार ने अपने-अपने किरदार को बेहद शानदार तरीके से निभाया है. जिसके चलते सिर्फ रणबीर ने ही नहीं बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका ने भी अपने काम से लोगों के जहन पर अपनी छाप छोड़ दी है.

फिल्म की शानदार सक्सेस के बाद अब फैंस को एनिमल पार्क का इंतजार है. हर कोई ये जानना चाहता है कि फिल्म की कहानी किस तरह से आगे बढ़ेगी. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि उनके दिमाग में तो फिल्म के तीसरे पार्ट की कहानी भी मौजूद है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version