spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Anupamaa Serial Update: ‘अनुपमा’ के बेटे के बाद अब ये अहम एक्टर भी छोड़ेगा शो? पारसी को निकालने से नाराज

Anupamaa Serial Update: टीवी जगत के नंबर वन सीरियल ‘अनुपमा’ में आने वाले समय में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. पारस के अचानक शो से निकाले जाने के बाद से ही सेट पर हंगामा मच गया है। पारस कलनावत के अनुपमा के जाने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। कई लोग इस फैसले के लिए पारस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो कुछ शो के मेकर्स को। आपको बता देंगे,कुछ समय पहले पारस कलनावत को अचानक सीरियल अनुपमा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पारस कलानावत को निकालने के बाद राजवन शाही ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है. पारस कलानावत ने मेकर्स को बिना बताए ‘झलक दिखला जा 10’ साइन कर लिया है। ऐसे में प्रोडक्शन हाउस ने पारस कलानावत के खिलाफ कार्रवाई की है.

पारस ने छोड़ा शो
पारस कलनावत ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की पुष्टि की है कि वह अब शो का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने बताया कि समर शाह के रूप में उनका सफर भले ही खत्म हो गया हो लेकिन वह अपने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसी बीच वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे का भी रिएक्शन सामने आया है। शो के लिए उठाए गए इस कदम से सुधांशु काफी हैरान और नाराज हैं।

हैरान सुधांशु
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने कहा, ‘इस खबर को सुनने के बाद सीरियल अनुपमा की पूरी टीम सदमे में है. मैंने पारस कलनावत से पूछा कि ये सब कैसे हो गया। कल रात ही मैंने पारस कलानावत से बात की थी। मुझे लगता है कि पारस कलनावत को किसी बड़ी वजह से शो से बाहर कर दिया गया है। कई बार हम कुछ ऐसे फैसले ले लेते हैं जो आपको नुकसान पहुंचाते हैं। समय के साथ मेकर्स को इसका अंदाजा भी लग जाएगा।

पारस को मिस करेंगे सुधांशु
पारस कलनावत का समर्थन करते हुए सुधांशु पांडे ने कहा, ‘यहां किसी का कोई दोष नहीं है। हर कोई बिना सोचे समझे निर्णय नहीं लेता। पारस कलनावत ने अपनी मर्जी से उस शो को चुना है। अब पारस कलानावत को इसी रास्ते पर आगे बढ़ना होगा। सुधांशु पांडे ने दावा किया है कि वह सीरियल अनुपमा के सेट पर पारस कलानावत को बहुत मिस करने वाले हैं। सुधांशु पांडे ने पारस कलानावत के बाहर निकलने को पूरी तरह नेगेटिव बताया है।

Read Also : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ऐसा था शो का पहला एपिसोड, बबीता जी की गवाही से जेठालाल को जाना पड़ा जेल!

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts