खान परिवार में एक और शादी होने जा रही हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर छाई खबरें कह रही हैं. माना जा रहा है कि सलमान खान का तो पता नहीं लेकिन उनके छोटे भाई अरबाज खान एक बार फिर से शादी में बंधने की तैयारियों में जुट गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार अरबाज ने अपने लिए जीवनसाथी चुन लिया है. मलाइका संग तलाक के बाद उन्होंने जिंदगी में फिर से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है.
बीते दिनों खबरे आई थीं कि अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान संग रिलेशनशिप में हैं. ये दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब शादी करने जा रहे हैं. इतना नहीं नहीं सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तारीख तक सामने आई थी. रिपोर्ट थी कि 24 दिसंबर को शौरा और अरबाज निकाह करने जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच बीते दिन अरबाज खान को एक इवेंट में कैप्चर किया गया.
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
जहां उनसे शादी के बारे में सवाल कर ही लिया गया. अरबाज खान पैपराजी को पोज दे रहे थे और मौके का फायदा उठाते हुए पैप्स ने पूछ ही लिया कि कल कहां आना है. जिसपर अरबाज खान शर्म से लाल नजर आए और सभी को हंसते हुए चुप रहने को भी कहा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. बता दें, जब से अरबाज और शौरा की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हैं, तभी से शौरा ने अपने अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है.
वहीं अरबाज खान का नाम अब तक कई हसीनाओं संग जुड़ा है. शौरा से पहले वह जॉर्जिया को डेट कर रहे थे. जॉर्जिया के साथ वह खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते भी दिखते थे. खान परिवार के हर फंक्शन में वह नजर आती थीं. वहीं उनसे पहले वह मलाइका अरोड़ा के साथ शादी के रिश्ते में थे. लेकिन दोनों तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए.