- विज्ञापन -
Home Entertainment Arti Singh: आरती सिंह ने किया कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन, जीरो फिगर में...

Arti Singh: आरती सिंह ने किया कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन, जीरो फिगर में नजर आईं एक्ट्रेस

- विज्ञापन -

Arti Singh: ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की बहन आरती सिंह ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया है। आरती ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इंटेंस वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने 18 दिनों में पांच किलो वजन कम किया है। आरती के वेट लॉस जर्नी को देखकर फैंस भी काफी प्रभावित हैं।

इसका वीडियो आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Arti Singh Instagram Account) पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह काफी मेहनत करती नजर आ रही हैं. जिम में आरती को हैवी वेट और कार्डियो करते हुए देखा जा सकता है। आरती ने 18 दिन में अपना वजन 71.21 से घटाकर 66.84 किलो कर लिया है। अपने समर्पण की वजह से ही आरती इतना वजन कम कर पाई हैं। आरती का ये ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

आरती सिंह ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ’18 दिन, 71.21 से 66.84…अब नहीं रुकेगी।’ आरती के इस वीडियो पर रश्मि देसाई ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप पर गर्व है।’ इसके अलावा फैंस आरती की तारीफ भी कर रहे हैं और फायर इमोजी कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं, दो हफ्ते पहले आरती ने अपना वेट लॉस जर्नी शेयर किया था, लेकिन तब आरती ने दिखा दिया था कि वह इसमें फेल हो रही हैं.

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

आरती ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के बाद ही पोस्ट क्यों करें? कई बार ऐसा भी होता है कि आप हार जाते हैं, यहां तक ​​कि पोस्ट को भी शेयर कर देना चाहिए। मैंने यह फोटो 2 अगस्त को ली थी और सोचा था कि मुझे तीन किलो वजन कम करना है, लेकिन दो किलो और बढ़ा लिया। जब मैंने फोटो लिया, तो वजन कम करने और आकार में आने के बाद इसे पोस्ट करने के बारे में सोचा। आप गिरते हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि आप उठें और फिर से शुरू करें।

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version