spot_img
Wednesday, January 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Paatal Lok Season 2 ट्रेलर में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का जबर्दस्त कमबैक

Paatal Lok Season 2: एक्शन और सस्पेंस से भरपूर ‘पाताल लोक सीजन 2’ का जबरदस्त ट्रेलर आ गया है।जयदीप अहलावत उर्फ इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी अपने मिशन पर वापस लौट चुके हैं पर इस बार पहले सीजन की तरह हथौड़ा त्यागी बेशक नहीं है, पर पहले से ज्यादा खतरा होगा।अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पाताल लोक’ के अपकमिंग सीजन की घोषणा बीते साल ही कर दी थी। इसका एक छोटा टीजर जारी किया गया था, जिससे साफ हुआ था कि हाथीराम की नरक की यात्रा आगे भी जारी रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: डाकू महाराज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज,नंदमुरी से भिड़े Bobby Deol फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर

Paatal Lok S2 ट्रेलर रिलीज़

अब इसका ट्रेलर भी आ गया है और ये साफ कर रहा है कि इस बार धमाका पहले से भी काफी ज्यादा होने वाला है।यूट्यूब पर ट्रेलर रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही इस वीडियो को 1.5 लाख से ज्यादा व्यू मिले। दूसरे सीज़न में हाथी राम का जूनियर इमरान अब रैंक में ऊपर आ गया है और उसका सीनियर बन गया है। टीजर में जयदीप अहलावत का लुक बेहद खूंखार नजर आ रहा है।टीजर में जयदीप ने रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सुनाई, जो प्रशंसकों को सीरीज देखने के लिए मजबूर कर देगी।इस बार कहानी शुरू होती है नागालैंड के डेमोक्रेटिक फोरम के फाउंडर की मौत से, इस मौत की गुत्थी अब दिल्ली पुलिस को सुलझानी है।इस बार असली लड़ाई नागालैंड में लड़ी जाएगी।

फिर से दिखेगा क्राइम और सस्पेंस का जादू

‘पाताल लोक’ की सैर करने वाला हाथीराम अब वहां का परमानेंट निवासी बन रहा और इस बार कहानी दिल्ली से लेकर नागालैंड तक फैली रहेगी। इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी और आईपीएस अधिकारी इमरान अंसारी एक बार फिर एक अजीबोगरीब नए केस के लिए टीम बनाते हैं । इसी बीच उन्हें नागालैंड में एक नया केस भी सौंपा गया है।ट्रेलर की शुरुआत हाथीराम की झलक से होती है जो राजधानी शहर में अपने अशांत जीवन के साथ समझौता करने की कोशिश कर रहा है।

पाताल लोक सीजन 2 की कहानी ट्रेलर में जितनी सीधी लग रही है, उतनी है नहीं। मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए हाथीराम चौधरी अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। पर कोई है, जो इसे और उलझा जा रहा है।कुछ पुलिस वालों पर भी शक की घड़ी घूम रही है। ट्रेलर में सस्पेंस बरकरार है, कहीं से भी पता नहीं लगता कि आख़िर आगे होने क्या वाला है।यह आठ-एपिसोड का शो 17 जनवरी, 2025 को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा और भारत के साथ 240 से अधिक देशों में दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: “Deva” के Teaser में दिखा शाहिद कपूर का जलवा, एक्शन में धुआं-धुआं कर दिया पूरा शहर!

 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts