Bhojpuri Song: आजकल भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक बेहद फनी गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने का टाइटल है ‘मछरिया’, जिसमें खेसारी लाल और काजल राघवानी पूरी सभा में प्यार की पतंग उड़ा रहे हैं.
यह गाना फिल्म ‘बापजी’ का है। इस वीडियो सॉन्ग में आप देख सकते हैं कि सिल्वर कलर के ब्रालेट और लॉन्ग स्कर्ट में काजल राघवानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें खाने के लिए खेसारी लाल का दिल धड़क रहा है. आपको बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी ने मिलकर गाया है. जबकि गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक ओम झा ने दिया है। इस गाने को अब तक 24,955,085 बार देखा जा चुका है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नाम के चैनल ने रिलीज किया है.
और भी ज़्यादा मजेदार और रोमांटिक खबरों के लिए यह क्लिक करें | 👇 👇
Also Read: काजल राघवानी से इतना प्यार करते हैं खेसारी लाल, आंखों में लिए इशारे करने लगे, देखें वीडियो
Also Read: Bhojpuri Hot Video: देखिए काजल राघवानी और खेसारी लाल की रोमांटिक कैमेस्ट्री, फैंस ने की वाहवाही
Also Read: ‘लाभ की लालटेन‘ लेकर मधु शर्मा को ढूंढ़ने निकले खेसारी लाल
Also Read: खेसारी ने काजल से कहा ‘तोहर पायल के बजे रंगबाज‘, मिला ऐसा जवाब