Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का एक बेहद फनी गाना इन दिनों सभी को खूब हंसा रहा है. इस गाने का टाइटल ‘खा ला बबुआ मूली के पराठा’ है, जिसमें निरहुआ की मां मूली के पराठे बनाती हैं.
ये गाना फिल्म ‘निरहुआ सातल रहे’ का है. इस वीडियो सॉन्ग में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ सो रहे हैं, तभी उनकी मां मूली के परांठे में दवा मिलाकर लाती हैं, जिससे बेटे और बहू के बीच रोमांस खिल जाए. बता दें कि इस गाने को दिनेश लाल यादव और खुशबू राज ने मिलकर गाया है। जबकि गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक ओम झा ने दिया है। इस गाने को अब तक 84,554,851 बार देखा जा चुका है। इस गाने को वेव म्यूजिक नाम के चैनल ने रिलीज किया है।
और भी ज़्यादा मजेदार और रोमांटिक खबरों के लिए यह क्लिक करें | 👇 👇
Also Read: काजल राघवानी से इतना प्यार करते हैं खेसारी लाल, आंखों में लिए इशारे करने लगे, देखें वीडियो
Also Read: Bhojpuri Hot Video: देखिए काजल राघवानी और खेसारी लाल की रोमांटिक कैमेस्ट्री, फैंस ने की वाहवाही
Also Read: ‘लाभ की लालटेन‘ लेकर मधु शर्मा को ढूंढ़ने निकले खेसारी लाल
Also Read: खेसारी ने काजल से कहा ‘तोहर पायल के बजे रंगबाज‘, मिला ऐसा जवाब