बिग बॉस के घर में आए दिन नए-नए तमाशे होते रहते हैं। हालांकि बिग बॉस सीजन 17 के हर तमाशे के बीच ज्यादातर जिस कंटेस्टेंट का नाम सामने आता है वह है अभिषेक कुमार। अभिषेक कुमार जब से बिग बॉस के शो में आए हैं तभी से उनका किसी न किसी के साथ आए दिन झगड़ा होता ही रहता है। हालांकि इस शो में उनके खिलाफ कई कंटेंस्टेंट्स जमकर बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं। जिसमें इशा मालवीय और समर्थ का नाम सबसे ऊपर है।
वहीं आपको बता दें, बिग बॉस 17 के फैंस अभिषेक कुमार और विक्की जैन के बीच जबरदस्त भिड़ंत का इंतजार कर रहे हैं। घर के अंदर दोनों के बीच काफी गंदी लड़ाई हुई है। उड़ारियां फेम एक्टर अभिषेक ने शो में विक्की जैन की उम्र को लेकर शर्मिंदगी जताई थी। उन्होंने उन्हें 40 साल का बूढ़ा आदमी तक कहा था। इतना ही नहीं वह अंकिता लोखंडे को पागल और नल्ली तक कहते नजर आए। जिसके चलते अंकिता और अभिषेक के बीच काफी झगड़ा होता है और इस मुद्दे में विक्की को भी आना पड़ता है।
अभिषेक कुमार गुस्से में आकर कहते हैं कि अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से सिर्फ पैसों के लिए शादी की है। इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। अभिषेक इस बयान के बाद जाहिर सी बात है कि इस हफ्ते वीकेंड के वार में उन्हें सलमान खान से फिर से डांट सुनने को मिल सकती है। अभिषेक कुमार शो की शुरुआत से ही सलमान के गुस्से का शिकार होते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान ने अभिषेक को प्यार से भी समझाकर देख लिया और डांट लगा कर भी, लेकिन अभिषेक अपने अपने शब्दों पर जरा भी काबू नहीं रख पाते हैं।
इसके अलावा हर हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन टास्क के दौरान ईशा, अंकिता, विक्की और समर्थ घर से बेघर होने के लिए अभिषेक कुमार का नाम लेते हैं। नॉमिनेशन टास्क के दौरान भी अभिषेक के साथ अंकिता और विक्की की काफी कहा सुनी हो जाती है।