spot_img
Saturday, December 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bigg Boss 17: 150 कैमरों के सामने अभिषेक कुमार ने जड़ा समर्थ जुरेल को तमाचा, क्या बीच शो से होंगे बाहर?

बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इस वक्त अभिषेक कुमार हर तरफ छाए हुए हैं. दरअसल नॉमिनेशन टास्क के बाद ईशा मालविय और समर्थ सुरेल मिलकर अभिषेक कुमार को पोक करना शुरू करते हैं. ईशा और समर्थ दोनों ही अपनी हदें पार करते हुए अभिषेक को काफी उकसाते हैं. दोनों उसके परिवार को भी इस झगड़े के बीच ले आते हैं. जिसके बाद अभिषेक अपना आपा खो देते हैं.

दरअसल सोशल मीडिया बिग बॉस 17 से एक फुटेज काफी वायरल हो रही है. जिसमें समर्थ अभिषके को पागल और बीमारी पर उनका मजाक बनाता है. जिसके बाद ईशा भी अभिषेक की बीमारी का तमाशा बनाती हुई नजर आती हैं. अभिषेक को बार-बार पोक करने के बाद उनका हाथ उठ जाता है और वह समर्थ को तमाचा जड़ देते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ यूजर्स का कहना है कि अब अभिषेक को शो से बाहर हो जाना चाहिए.

अभिषेक के सपोर्ट में आ खड़े हुए कुछ यूजर्स और सितारे

वहीं कुछ यूजर्स और सितारे अभिषेक के सपोर्ट में आ खड़े हुए हैं. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनका दिल दुखता है अभिषेक कुमार के लिए. बिग बॉस के एकस विनर प्रिंस नरूला ने भी उनका सपोर्ट किया है. वहीं काम्या पंजाबी और ऐश्वर्या शर्मा भी ईशा-समर्थ के गंदे गेम से काफी नाखुश हैं. इसके अलावा अंकित गुप्ता ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.

अंकित गुप्ता का कहना है कि ईशा मालिया का असली चेहरा सामने आ गया. ये कितनी झूठी है. ये अच्छे से अभिषेक की बीमारी के बारे में जानती है. सोशल मीडिया पर काफी गरमा-गर्मी देखने को मिल रही है. अब इसपर बिग बॉस और सलमान खान का क्या फैसला होगा, इसका सभी को इंतजार है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts