spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bigg Boss 17: अभिषेक की होगी वापसी और अब चिंटू होगा शो से बाहर, थप्पड़ कांड के बाद मचा बवाल!

Bigg Boss 17 Update: बिग बॉस 17 में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में अभिषेक कुमार के समर्थ को थप्पड़ जड़ने के बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लेकिन सलमान खान ने वीकेंड के वार पर पूरा खेल बदलकर रख दिया है. माना जा रहा है कि सलमान ने पहले तो समर्थ की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया. होस्ट सलमान ने बताया कि कैसे समर्थ ने जान बूझकर ये सब प्लान किया था.

सलमान ने लगाई फटकार

खुद समर्थ ने भी इस बात को कबूला कि वह अभिषेक के वीक पॉइंट्स को समझते हैं. इसलिए उन्होंने उसे बार-बार ट्रिगर किया. इतना ही नहीं सलमान ने ईशा के साथ-साथ पूरे घरवालों को सुनाया कि उन्होंने ये सब होने दिया किसी ने भी समर्थ को रोकने की कोशिश नहीं की. बता दें, बिग बॉस ने अंकिता को पावर दी थी कि वह अभिषेक को क्या सजा देना चाहती हैं. जिसपर अंकिता उन्हें शो से बाहर जाने के लिए कहती हैं.

अभिषेक की होगी घर में वापसी!

लेकिन वीकेंड के वार पर सलमान खान काफी भड़के हुए नजर आए और उन्होंने ईशा से भी पूछा कि क्या समर्थ उनके साथ ऐसा करता तो वह क्या करतीं. जिसके जवाब में ईशा ने कहा कि वह मारती. बता दें, माना जा रहा है कि सलमान सभी घरवालों से पूछेंगे कि कौन-कौन अभिषेक को घर में वापस देखना चाहता है. जिसपर मुनव्वर फारूखी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और आयशा खान अपना-अपना हाथ खड़ा करेंगे और अबिषेक वापस घर में आ जाएंगे.

चिंटू होंगे घर से बेघर

हालांकि एक शॉकिंग चीज और इस हफ्ते होने वाली है. चिंटू यानी समर्थ शो से बाहर हो जाएंगे. वीकेंड के वार में इस बार समर्थ एविक्ट होकर घर से बेघर हो जाएंगे. बता दें, ऐसा पहली बार होगा जब शो में थप्पड़ मारने वाला घर के अंदर और थप्पड़ खाने वाला शो से बाहर हो जाएगा.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts