बिग बॉस 17 के घर में कंटेस्टेंट किसी न किसी बात को लेकर लड़ते-झगड़े ही रहते हैं. यहां हर दिन रिश्तों के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. दोस्त दुश्मन बन जाते हैं, तो दुश्मन दोस्त. यहां पत्नी-पति के बीच भी तमाशा देखने को मिल रहा है तो गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का रिश्ता भी हिला हुआ नजर आ रहा है. बिग बॉस के शो में आयशा खान वाइल्ड कार्ड के तौर पर आई हैं. बीते दिन आयशा ने अंकिता के साथ अपनी हदें ही पार कर दीं.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें आयशा खान मजाक का दायरा भूलती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में अंकिता मजाक करते हुए आयशा से कही हैं कि उनके पैर काफी सुंदर लग रहे हैं. जिसपर आयशा जवाब देते हुए कहती हैं कि चाट सकती हैं…फिर खुद की जुबान को संभालते हुए वह कहती हैं कि मैं, मैं चाट सकती हूं. जिसपर अंकिता काफी भड़क जाती हैं, लेकिन शांति के साथ आयशा को फटकार लगाती हैं.
अंकिता कहती हैं खुद चाट लो, आयशा अपनी गलती का एहसास करते हुए कहती हैं कि कैसी बातें कर रही हूं मैं. जिसपर अंकिता कहती हैं कि ये काफी डिसरिस्पेक्टफुल था. जिसपर आयशा तुंरत उनसे माफी मांगती हैं. लेकिन अंकिता कहती हैं कि अपनी हद पार मत करो.
सच से पर्दा उठाने आईं थीं आयशा खान
बता दें कि आयशा खान ने शो में मुनव्वर फारूखी के सच से पर्दा उठाने आईं थीं. लेकिन जैसे-जैसे वह शो में आगे बढ़ रही हैं उनका झुकाव मुनव्वर की तरफ साफ देखने को मिल रहा है. हालांकि पहले उन्होंने मुनव्वर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें धोखा दिया है. हालांकि इस बात को मुन्ना भी मान लेते हैं. वहीं मुन्ना भी आयशा के साथ काफी वक्त बिताते हुए नजर आ रहे हैं.