Bollywood Bikini Actreses: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका कभी नहीं जाने दिया और बात जब बीच वेकेशन की हो तो ये हसीनाएं किसी से कम नहीं हैं। ये जलपरी पानी को देखते ही बेकाबू हो जाती हैं और फिर बिकनी (Bikini Look) में ऐसा कहर बरपाती हैं कि देखने वालों के पसीने छूट जाते हैं.
दिशा पटानी
बॉलीवुड में बिकिनी गर्ल की बात करें तो सबसे पहले दिशा पटानी का नाम आता है. दिशा समंदर, पानी और बिकिनी की दीवानी हैं. यह खूबसूरती हाथ से जाने का कोई मौका नहीं जाने देती और अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर फिटनेस गोल देती नजर आ रही हैं। दिशा के बिकिनी लुक्स सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा 48 साल की हैं लेकिन उनका अंदाज इस उम्र में भी कमाल का है। ये खूबसूरती हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती है लेकिन मालदीव के समुंदर किनारे पहुंचकर मलाइका भी बेकाबू हो जाती हैं. मलाइका कई मौकों पर बिकिनी में अपनी फिटनेस दिखाती रहती हैं. मलाइका बॉलीवुड की बेहद बोल्ड पर्सनैलिटी हैं।
सारा अली खान
सारा अली खान को इंडस्ट्री में आए हुए अभी 4 साल ही हुए हैं, लेकिन इन चार सालों में सारा ने अपने स्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना लिया है। सारा स्टाइलिश तो हैं लेकिन उनके ग्लैमरस अंदाज को लेकर ज्यादा चर्चाएं हैं. सारा जब भी मालदीव वेकेशन पर जाती हैं तो और भी बोल्ड हो जाती हैं और ये तस्वीर इसकी गवाह है.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopda) एक पार्टी गर्ल हैं। बीच वेकेशन हो या पूल पार्टी। बिकिनी में प्रियंका बेहद कंफर्टेबल लग रही हैं. बर्थडे हो या कोई छोटी-मोटी मुलाकात, प्रियंका को बिकिनी में पार्टी करने का मौका मिल जाता है।
इलियाना
हाल ही में इलियाना कैटरीना के बर्थडे पर मालदीव में एन्जॉय करते हुए बिकिनी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं। वैसे इलियाना के बिकिनी लुक्स का कोई जवाब नहीं है. बीच वेकेशन की ये दीवानी भी अपने शानदार बिकिनी लुक्स दिखाकर स्टाइल गोल्स देती रहती हैं.