Bollywood Famous Actresses: बी-टाउन में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने छोटे बजट की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन आज वह अपनी मेहनत से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। रानी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे बजट Bollywood Famous Actresses की फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से की थी। यह फिल्म केवल 2 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई थी।
कैटरीना कैफ
इस लिस्ट में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल है। कैट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से की थी। यह फिल्म करीब 8 करोड़ के बजट में बनी थी। हालांकि इस फिल्म से कटरीना को ज्यादा फेम नहीं मिला। आज कैटरीना अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करती हैं।
विद्या बालन
टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ से की थी। यह बेहद कम बजट की फिल्म थी। इसके बाद वह टीवी सीरियल ‘हम पांच’ में नजर आईं। विद्या आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
तापसी पन्नू
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने साल 2013 में फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन आज वह बी टाइन की मशहूर और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं।
अनुष्का शर्मा
इसी लिस्ट में अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं। जिन्होंने महज 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए अनुष्का को काफी तारीफ भी मिली थी.