Chandu champion: फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर रोजाना नए अपडेट सामने आ रहे हैं लेकिन खास बात तो यह है की फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग होना शुरू हो गया है। बता दें कि, यह एक ऐसी फिल्म है जो बुर्ज खलीफा पर चमक रही है फिल्म के Chandu champion डायरेक्टर कबीर खान ने और प्रोड्यूसर साजिद नडियादवाल दुबई में बुर्ज खलीफा से फिल्म की एडवांस बुकिंग का ऐलान किया है। इतना ही नहीं चंदू चैंपियन का ट्रेलर कार्तिक आर्यन के होमटाउन ग्वालियर में किया गया है फिल्म पर काफी खर्चा भी हुआ है वही अभी यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है।
एडवांस बुकिंग का ऐलान
साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियावालाग्रैंडसन के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘बुर्ज खलीफा से फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर यह हमारा अभियान है। एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, अभी अपने टिकट बुक करें। फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म पर हुआ खर्चा
बुर्ज खलीफा पर हर किसी का ट्रेलर या कुछ भी रिलीज नहीं होता है. कार्तिक के अलावा जिस फिल्म के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर सबसे ज्यादा ट्रेलर मिले वो हैं शाहरुख खान। कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर काफी उत्साहित हैं और इन दिनों इसके प्रमोशन में भी काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म के लिए कार्तिक ने काफी मेहनत की है.