- विज्ञापन -
Home Entertainment Charu Asopa Video: सुष्मिता सेन की भाभी ने देना बंद किया तलाक,...

Charu Asopa Video: सुष्मिता सेन की भाभी ने देना बंद किया तलाक, मिस यूनिवर्स ने अब शेयर किया चारु असोपा का ऐसा वीडियो

- विज्ञापन -

Charu Asopa Video: आपको बता दे की चारु असोपा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बिजी हैं। जी दरअसल अपनी शादी को एक और मौका देते हुए एक्ट्रेस ने पति राजीव सेन के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है. चारु असोपा और राजीव सेन के इस कदम से उनके परिवार समेत उनके फैंस भी काफी खुश हैं. ऐसे में एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन ने भाभी चारु असोपा के लिए सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है.

सुष्मिता सेन ने शेयर किया वीडियो
भाई राजीव और भाभी चारु के बीच अनबन खत्म होने पर सुष्मिता ने खास पोस्ट किया है. सुष्मिता सेन ने ढेर सारी तस्वीरों को मिलाकर एक वीडियो बनाया और कैप्शन में लिखा- मैं आप तीनों के लिए बहुत खुश हूं !! दुग्गा दुग्गा शोना। जिस पर चारु ने लिखा- शुक्रिया दीदी, ढेर सारा प्यार।

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

बहुत करीबी भाभी
दोनों की इस बातचीत से साफ है कि भले ही चारु और राजीव के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था, लेकिन इसने भाभी के रिश्ते पर जरा भी असर नहीं पड़ने दिया. सुष्मिता सेन और चारु असोपा दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं।

राजीव चारु का रिश्ता
राजीव सेन और चारु असोपा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बेटी जियाना के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में चारू जियाना के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं और प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि कई बार राजीव और चारु के बीच अनबन की खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस जोड़ी का प्यार हर बार इन झगड़ों पर भारी पड़ जाता है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version