Chunky Pandey: बॉलीवुड में चंकी पांडे का एक अपना ही रुतबा और नाम है। अभिनेता किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं इसी बीच उन्होंने शाहरुख खान को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल चंकी पांडे ने यह बताया है कि उन्हें यकीन था कि एक न एक दिन Chunky Pandey शाहरुख खान सुपरस्टार बनेंगे क्योंकि उन्हें सुपरस्टार बनने वाली बात है। इतना ही नहीं शुरुआती दौर में वह बेहद ही आत्मविश्वासी थे उनको यह पता था कि उन्हें किस दिशा में जाना है। चंकी पांडे का यह कहना है कि यदि किसी के अंदर प्रतिभा हो तो वह छुपाए नहीं छुपती है शाहरुख खान के अंदर भी कुछ ऐसा ही था। इसके अलावा एक्टर शाहरुख खान की प्रतिभा को चंकी पांडे ने तब पहचान था जब वह अभिनेता नहीं बने थे।
शाहरुख का पहला दोस्त
चंकी पांडे कहते हैं कि मुंबई में शाहरुख का पहला दोस्त मेरा छोटा भाई चिक्की था। ये दोनों आज भी सबसे अच्छे दोस्त हैं. शाहरुख और गौरी उन दिनों किराए के घर में रहते थे। वो अक्सर मेरे भाई से मिलने आते थे. हम सब एक साथ बैठकर वीडियो कैसेट पर फिल्में देखा करते थे। अक्सर वह हमारे घर पर होता था.
शाहरुख खान मे थी प्रतिभा
उन्होंने कहा कि शाहरुख को देखकर उन्हें हमेशा लगता था कि वह एक दिन सुपरस्टार बनेंगे, क्योंकि उनमें सुपरस्टार बनने के लिए कुछ तो था। उसमें वो आग दिख रही थी. सुपरस्टार बनने से पहले ही उनमें वह प्रतिभा थी। शुरुआती दौर में भी वह बहुत आत्मविश्वासी थे। वह जानता था कि उसे किस दिशा में आगे बढ़ना है। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैं उन्हें शुरू से जानता हूं.’ आज भी वह बिल्कुल नहीं बदले हैं.
चंकी पांडे ने याद किये पुराने दिन
साथ ही कहा कि यही बात अक्षय कुमार में भी नजर आती है. वह एक्टिंग स्कूल में मेरा जूनियर था। 16 साल का था. उस समय क्लास में सीनियर्स जूनियर्स को पढ़ाते थे। मैंने उन्हें सिखाया भी है. अब भी उनका कहना है कि शुरुआती दौर में उन्होंने जो फिल्में कीं वो इसलिए फ्लॉप हुईं क्योंकि उनमें उन्होंने मेरी ट्रेनिंग का इस्तेमाल किया। मैं उसे तभी से जानता हूं. मैं जानता था कि वह भी एक दिन बड़ा कलाकार बनेगा. चंकी आने वाले दिनों में हाउसफुल 5 में नजर आएंगे। वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।