spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Dolly Javed Look: बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती है तीनों बहने, डॉली जावेद है हुस्न की मलिका

Dolly Javed Look: सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद को आप सभी जानते होंगे एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए सुर्खियां बटोरती है कई बार तो उर्फी जावेद अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल भी हो चुकी है। लेकिन एक्टर है बेहद खूबसूरत और हॉट। ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) ही नहीं उनकी दो बहने और अस्फी जावेद और डॉली जावेद है जो बेहद खूबसूरत है तीनो बहने हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती है।

Urfi Javed ने छोटी बहन डॉली का 'बोल्ड' फोटो शेयर कर पूछा, 'हॉट या वेरी हॉट', फैंस हुए दंग! - Urfi Javed shared bold photo of younger sister Dolly and asked her

डॉली का भी है किलर अवतार

सिर्फ ऊर्फी जावेद ही नहीं डाली जावेद भी हुस्न के मामले में किलर साबित होती है। डॉली जावेद इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है आए दिन अपनी हॉट तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते हैं। वही फैंस भी डॉली जावेद के लुक को बेहद पसंद करते हैं। डॉली की अदा भी मदहोश करने वाली है। डॉली की हॉट पिक्स को देखकर किसी की भी सांसें थम जाए। मिली जानकारी के अनुसार, डॉली युवराज आर्यन नाम के एक लड़के को डेट कर रही है।

यह भी पढ़ें :- PARINEETI CHOPRA DATING: क्या परिणीति चोपड़ा को हुआ है इश्क वाला लव, जानिए कौन है लव पार्टनर

Move over Urfi Javed; her sister Asfi Javed is slaying with her fashion game

यह भी पढ़ें :- DOLLY JAVED SAREE LOOK: बहन डॉली के आगे फीका है उर्फी जावेद का चार्म, साड़ी में गजब ढा रही एक्ट्रेस

असफी जावेद भी नही किसी से कम

एस्फी जावेद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी हॉट तस्वीरें अपलोड करती रहती है। असफी जावेद को कई बार ऊर्फी जावेद के साथ भी देखा गया है। अस्फी खुद को ब्लॉगर बताती हैं। इसके अलावा वह स्नैपचैट पर भी काफी एक्टिव हैं। अस्फी अपने अकाउंट से बड़े और नामी ब्रांड के कपड़ों में देखी जाती हैं। अस्फी जावेद इतनी खूबसूरत और हॉट है कि उनकी कातिलाना अदा उर्फी पर भारी है।

यह भी पढ़ें :- मनोरंजन से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts