spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Dunki Box Office Day 14: डंकी की कमाई का सिलसिला जारी, शाहरुख की फिल्म ने कर डाली तीन गुना कमाई

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में छाए रहते हैं. किंग खान की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. सुपरस्टार शाहरुख अपने फैंस को तो इंतजार नहीं करवाते हैं. 4 साल बाद जब शाहरुख सिनेमाघरों में लौटे तो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ गई थी. पठान और जवान के जरिए सुपरस्टार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. शाहरुख खान ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्में पिछले साल रिलीज कीं.

शाहरुख खान की वापसी पर फैंस ने जमकर तालियां बजाईं और उनका जोरदार स्वागत भी किया. नए साल में भी ये सिलसिला जारी रहने वाला है. शाहरुख की फिल्म डंकी को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म की रिलीज का आज 15वां दिन है. ऐसे में 14वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म डंकी ने 14वें दिन 3.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.

ये आंकड़े सभी भाषाओं के हैं, जिसके बाद अब शाहरुख की डंकी का टोटल कलेक्शन 203.92 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जिसका मतलब साफ है कि राजकुमार हिरानी की फिल्म ने लागत से तीन गुना ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म की टीम और स्टार्स काफी खुश हैं. उन्हें फिल्म के लिए और उनके काम के लिए काफी तारीफें भी मिल रही हैं.

बता दें, विक्की कौशल का फिल्म में छोटा रोल है, लेकिन उनके छोटे रोल ने लोगों के जहन पर अपनी छाप छोड़ दी है. विक्की के काम को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं तापसी पन्नू हमेशा अपने काम से लोगों को इंप्रेस करती हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने इस बार भी किया है. शाहरुख के लिए तो लोग दीवाने हैं. लेकिन फिल्म में उनका पुराना अंदाज देखने को मिला है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts