सुपरस्टार शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल-स्टारर डंकी को फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी हुई है. लेकिन फिल्म के दूसरे ही दिन कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है. डंकी के दूसरे दिन के आंकड़े शाहरुख खान के फैंस को थोड़ा निराश कर सकते हैं. दूसरे दिन का कारोबार सामने आ गया है. पहले दिन फिल्म ने 30 करोड़ के साथ शुरुआत की थी.
जिसके बाद दूसरे दिन को लेकर और बेहतर की उम्मीद की जा रही थी. Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो डंकी के शुरुआती आंकड़े 20 करोड़ रुपये हैं. यानी पहले दिन के मुकाबले 10 करोड़ कम. मेकर्स भी इन आंकड़ों से काफी निराश होने वाले हैं. क्योंकि हर किसी को उम्मीद थी दूसरे दिन डंकी 40 करोड़ पार का बिजनेस करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. जिसके बाद हर किसी को ये लग रहा है कि डंकी का कलेक्शन पठान और जवान को टक्कर नहीं दे पाएगा.
सलार ने एडवांस बुकिंग के मामले में किया अच्छा कलेक्शन
वहीं डंकी की कमाई में आई गिरावट की एक बड़ी वजह साउथ स्टार प्रभास की सलार भी है. जो 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में लग चुकी है. सलार ने एडवांस बुकिंग के मामले में ही काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया था. लेकिन सलार ने रिलीज होते ही डंकी की कमाई कम कर दी है. सलार को साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी वर्जन से भी दर्शक मिले हैं। इस प्रवृत्ति के अनुसार, सलार हफ्ते के आखिर में डंकी पर हावी हो सकता है।
तुलना की बात करें तो शाहरुख खान की आखिरी फिल्म जवान के कलेक्शन में भी गिरावट देखी गई थी। शाहरुख की पहली फिल्म ‘पठान’ ने 57 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी और दूसरे दिन 70.50 करोड़ रुपये कमाए। शाहरुख की दूसरी रिलीज फिल्म जवान ने 75 करोड़ से ओपनिंग ली और दूसरे दिन 53 करोड़ की कमाई की।