- विज्ञापन -
Home Entertainment Dunki Box Office Collection Day 3: ‘डंकी’ के कारोबार में आया उछाल,...

Dunki Box Office Collection Day 3: ‘डंकी’ के कारोबार में आया उछाल, शनिवार को छाप डाले इतने करोड़

शाहरुख खान की फिल्में रिलीज होने से पहले ही हर तरफ उसका शोर सुनाई देने लगता है. पठान और जवान के बाद अब डंकी रिलीज हुई है और फिल्म के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. साल खत्न होने से पहले ही शाहरुख खान ने अपने फैंस को डंकी रिलीज करके तोहफा दे दिया है. जिसे पाकर किंग खान के चाहनेवाले बेहद खुश हैं और फिल्म पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म के कलेक्शन पर भी सभी की पूरी नजर बनी हुई हैं.

- विज्ञापन -

पठान, जवान और अब डंकी के बीच कुछ बातें कॉमन नजर आईं हैं. इन फिल्मों की रिलीज से पहले शाहरुख खान माता वैष्णो के दरबार पहुंचे और अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी. शाहरुख की भगवान में आस्था देख उनके फैंस काफी खुश हैं. वहीं उनकी इस साल रिलीज हुईं तीनों फिल्मों को सभी ने खुली बाहों के साथ अपनाया है. वहीं फिल्म के आंकड़ों की बात करें तो, इस फिल्म का बजट 120 करोड़ हैं और उस हिसाब से फिल्म की ओपनिंग बेहद शानदार रही.

डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाए 30 करोड़

शाहरुख की डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30 करोड़ का शानदार कारोबार किया. हालांकि दूसरे कमाई में गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन डंकी के कलेक्शन में उछाल देखा गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी के शुरुआती आंकड़े 26 करोड़ हैं. वहीं अभी रविवार का दिन बाकी है, तो माना जा रहा है कि रिलीज के चौथे दिनं डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.

बता दें, फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनके को-स्टार्स के काम की भी खूब तारीफ हो रही है. विक्की कौशल और तापसी पन्नू ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया है. फिल्म की कहानी में कई सारे ऐसे मोड़ भी हैं जो आपको इमोशनल कर सकते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version